Fact Check

Fact Check: An incident of molestation in Gaya at Bihar is being shared with a false communal claim

Fact Check: An incident of molestation in Gaya at Bihar is being shared with a false communal claim


बिहार के गया जिले में लड़की के साथ छेड़खानी के वीडियो को भड़काऊ सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। संबंधित मामले में पुलिस ने अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अभी तक गिरफ्तारी आरोपी और पीड़िता एक समुदाय से संबंधित है। पुलिस ने इस मामले में किसी भी सांप्रदायिक पहलू से इनकार किया है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर छेड़खानी से संबंधित एक वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह बिहार के गया जिले की घटना है। सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किए जा रहे इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें शामिल आरोपी समुदाय विशेष के हैं, जिन्होंने सरेआम हिंदू समुदाय की लड़की के साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की और इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल हो रहा वीडियो गया में हुई घटना का है, लेकिन इसमें कोई सांप्रदायिक पहलू शामिल नहीं है। घटना में आरोपी और पीड़िता एक ही समुदाय के हैं और कुल पांच आरोपियों में से तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो हिंदू समुदाय के ही हैं।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘Pankaj Yadav’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “ये सीरिया नहीं है! ये पकिस्तान भी नहीं है!
ये भारत का बिहार है! तुष्टिकरण अपरंपार है!
बिहार में 4 जेहादियों ने मिलकर हिंदू लड़की को सरेराह छेड़ा उसे घसीटा और अश्लील हरकतें करते रहे।
कोई पुलिस केस नहीं, कोई कार्यवाही नहीं!
पूरे बिहार में ये आम बात है, रोज कई हिंदू परिवार पलायन कर रहे हैं, पर नीतीश कुमार & लालू परिवार जालीदार टोपी और ईद की सेवईयों में मस्त हैं!लालू_यादव #तेजस्वी और #पलटू चाचा जैसा नेता आज भी चुप है क्युकी ये उनकी लड़कियों के साथ नही हुआ है ।

और यही ये बिहार के नेता है जो वोट के खातिर #जिहादियों की गुलामी करते है । लेकिन ऐसी घटनाओं पे आंखे बंद कर लेते है ।
बिहार हो या उत्तर प्रदेश ये सच्चाई है की ऐसे जिहादियों को बढ़ावा हमारे नेताओ ने ही दिया है सिर्फ और सिर्फ वोट के खातिर । चाहे ओ लालू यादव हो, पलटू चाचा हो, पप्पू यादव हो, या बीजेपी का भी कुछ नेता ।”

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

पड़ताल

न्यूज सर्च में हमें ‘न्यूज स्टेट बिहार झारखंड’ के यू-ट्यूब चैनल पर 31 मई 2023 को अपलोड किया हुआ बुलेटिन मिला, जिसमें संबंधित घटना और इस मामले में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई है। बुलेटिन में थंबनेल में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया सर्च में ट्रू स्टोरी नाम के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर हमें यह वीडियो मिला, जिसमें इसे गया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र का बताया गया है। दी गई जानकारी के मुताबिक, “सोमवार को जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गुलरियाचक गांव में बॉयफ्रेंड के सामने गर्लफ्रैंड से चार-पांच युवकों ने लड़की से छेड़खानी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था। वीडियो में प्रेमी युगल बैठकर बात कर रहे थे, तभी इस दौरान चार से पांच मनचले युवक बॉयफ्रेंड के सामने ही गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो बनाते हुए छेड़खानी करने लगे। इस दौरान लड़की चिल्लाती और गिड़गिड़ाती रही, फिर भी मनचले लड़की के साथ गंदी हरकत करते रहे। वहीं, मनचले युवकों में से किसी युवक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।”

सर्च में हमें गया पुलिस के ट्विटर हैंडल पर सिटी पुलिस एसपी का वीडियो बयान मिला, जिसमें उन्होंने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए देखा और सुना जा सकता है।

बयान के मुताबिक, वीडियो के सामने आने के बाद मगध मेडिकल पुलिस थाने में एफआईआर (संख्या – 260/23) दर्ज कर 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गया पुलिस के ट्वीट के मुताबिक, इस मामले में अब तक दो आरोपी, जितेंद्र कुमार उर्फ विट्ठल और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को कोशिश जारी है।

सिटी पुलिस अधीक्षक के बयान के मुताबिक, आरोपी लड़की की उम्र की जांच की जा रही है और अगर वह जांच में नाबालिग निकलती है, तो मुकदमे में आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POSCO Act) की धाराएं (8 और 12) भी जोड़ी जाएंगी।

गया पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने इस वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर वायरल करने वाले सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में संबंधित वीडियो को गुमराहपूर्ण दावे के साथ शेयर करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।

मामले की अतिरिक्त पुष्टि के लिए विश्वास न्यूज ने मगध मेडिकल पुलिस स्टेशन के एसएचओ नरेंद्र सिन्हा से संपर्क किया। उन्होंने कहा, “इस मामले में कोई सांप्रदायिक पहलू शामिल नहीं है और ऐसा करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। इस मामले में पुलिस ने ट्विटर से एक यूजर के बारे में जानकारी मांगी है, जिसके मिलने और सत्यापन के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

सिन्हा ने कहा, “इस मामले में अभी तक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” उन्होंने बताया कि मामले में गिरफ्तारी तीसरा आरोपी भी हिंदू ही है।

वायरल वीडियो गलत और भड़काऊ सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल विचारधारा विशेष से प्रेरित है। दिल्ली के शाहबाद डेयरी में हुई हत्या के मामले के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया गया है। इससे पहले मध्य प्रदेश के रीवा में हुई एक ऐसी ही घटना के वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल किया गया था, जिसकी जांच विश्वास न्यूज ने की थी।

निष्कर्ष: बिहार के गया जिले में लड़की के साथ छेड़खानी के वीडियो को भड़काऊ सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। संबंधित मामले में पुलिस ने अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अभी तक गिरफ्तार आरोपी और पीड़िता एक समुदाय से संबंधित हैं। पुलिस ने इस मामले में किसी भी सांप्रदायिक पहलू से इनकार किया है।

  • Claim Review : बिहार के गया में समुदाय विशेष के लोगों ने हिंदू समुदाय की लड़की के साथ की सरेआम छेड़खानी।
  • Claimed By : FB User-Pankaj Yadav
  • Fact Check : झूठ


झूठ


फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

पूरा सच जानें… किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं…

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें





Source link

What is your reaction?

Excited
0
Happy
0
In Love
0
Not Sure
0
Silly
0

You may also like

More in:Fact Check