Fact Check

3 months free recharge of Rs 719 is not being given after the victory of Chennai Super Kings in IPL

3 months free recharge of Rs 719 is not being given after the victory of Chennai Super Kings in IPL


विश्वास न्यूज की जांच में आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत पर टाटा की तरफ से 719 रुपये का तीन महीने का फ्री रिचार्ज वाला वायरल दावा फर्जी निकला। पाठकों को सलाह दी जाती है कि ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस को फाइनल में मात देने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत का खिताब अपने नाम किया। इसी के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की जा रही है। जिसमें कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल जीतने की खुशी में टाटा ग्रुप सभी भारतीय यूजर्स को 719 रुपये का तीन महीने का फ्री रिचार्ज दे रहा है। इसके साथ ही नीचे एक लिंक दिया गया है। वायरल पोस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम की तस्वीर भी लगी हुई है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल दावा फर्जी है। टाटा कंपनी ने इस तरह का कोई ऑफर नहीं दिया है। वायरल लिंक पर क्लिक ना करें।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर Mý Âîýųb Ăĺî (आर्काइव लिंक ) ने 4 जून को पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “Tata IPL ऑफर Chennai Super Kings IPL 2023 ओर MS Dhoni अपनी लास्ट मैच जितने की ख़ुशी में Sir TATA दे रहे है अपने सभी भारतीय यूजर को ₹719 का 3 महीने वाला रिचार्ज फ्री। तो अभी निचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर फ्री रिचार्ज करे।”

इसके साथ में नीचे एक लिंक दिया गया है। जिसके साथ में लिखा है,

पड़ताल

वायरल पोस्ट की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले पोस्ट में दिए गए लिंक को चेक किया। इसका यूआरएल लिखा है, mahacashback.com यूआरएल देखने में ही संदेहास्पद लग रहा है। लिंक पर क्लिक करने पर फ़ोन नंबर भरने के बाद इस लिंक को आगे  5 वॉट्सऐप ग्रुप या 10 लोगों को शेयर करने को कहा गया। सोचने वाली बात यह है कि अगर टाटा ग्रुप ऐसा कोई एलान  करता तो उसकी वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसी कोई जानकारी जरूर होती। हमने टाटा की आधिकारिक वेबसाइट, ट्विटर अकाउंट और फेसबुक अकाउंट चेक किए, लेकिन ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली।  

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने संबंधित कीवर्ड से सर्च किया। हमें सर्च करने पर भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जो वायरल दावे की पुष्टि कर सके।

अधिक जानकारी के लिए हमने इंडियन साइबर आर्मी के अध्यक्ष और भारतीय पुलिस के साइबर अपराध सलाहकार किसलय चौधरी से संपर्क किया और उनके साथ वायरल लिंक को शेयर किया। उन्होंने कहा,वायरल दावा फर्जी है। ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें।

पहले भी कई बार ऐसे लिंक सोशल मीडिया पर शेयर किए जा चुके हैं। जिनमें पीएम मोदी, रतन टाटा, आईपीएल और वैक्सीनेशन से जुड़े फ्री रिचार्ज जैसे कई दावे शामिल हैं। इनकी दावों की जांच समय-समय पर विश्वास न्यूज़ द्वारा की गई है। इस तरह के लिंक्स धोखाधड़ी करने और आपकी निजी जानकारी इकट्ठा करने के लिए बनाए जाते हैं। हम अपने पाठकों को बताना चाहते हैं कि वो इस तरह के किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।

पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर ‘माय अय्यूब अली’ की जांच की। जांच में पता चला कि यूजर के फेसबुक पर 5 हजार फॉलोअर्स है। यूजर बिहार के किशनगंज का रहने वाला है।


निष्कर्ष:


विश्वास न्यूज की जांच में आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत पर टाटा की तरफ से 719 रुपये का तीन महीने का फ्री रिचार्ज वाला वायरल दावा फर्जी निकला। पाठकों को सलाह दी जाती है कि ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।

  • Claim Review : चेन्नई सुपर किंग्स के आईपील जीतने की खुशी में टाटा ग्रुप सभी भारतीय यूजर्स को 719 रुपये का तीन महीने का फ्री रिचार्ज दे रहा है।
  • Claimed By : My Aiyub Ali
  • Fact Check : झूठ


झूठ


फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

पूरा सच जानें… किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं…

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें



Source link

What is your reaction?

Excited
0
Happy
0
In Love
0
Not Sure
0
Silly
0

You may also like

More in:Fact Check